बिलासपुर में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, दो मजदूरों की मौत, यूपी के रहने वाले थे दोनों मजदूर

बिलासपुर में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, दो मजदूरों की मौत, यूपी के रहने वाले थे दोनों मजदूर
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur District) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur District) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा बिलासपुर जिले में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk Fourlane) के तहत मंडी-भराड़ी-ऋषिकेश को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल की शेटरिंग के गिरने से हुआ है। हादसे में दो प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई।

हादसे के बाद मजदूरों को उपचार के लिए चांदपुर निजी अस्पताल लाया गया। लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं। फोरलेन निर्माण कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के परियोजना निदेशक कर्नल बीएस चौहान ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story