जीजा ने जबरदस्ती कराई नाबालिग साली शादी, सगी बहन ने भी दिया साथ

जीजा ने जबरदस्ती कराई नाबालिग साली शादी, सगी बहन ने भी दिया साथ
X
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले (Una district) में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) की शादी कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की का कहना के कि उसकी उम्र मात्र 15 साल है। उसकी शादी (Marriage) जबरदस्ती कराई गई है। लड़की ने यह आरोप अपने जीजा और दीदी पर लगाया है।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले (Una district) में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) की शादी कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की का कहना के कि उसकी उम्र मात्र 15 साल है। उसकी शादी (Marriage) जबरदस्ती कराई गई है। लड़की ने यह आरोप अपने जीजा और दीदी पर लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को महिला थाना ऊना में 15 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई कि नौ मार्च, 2021 को इसकी बहन व जीजा ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी एक व्यक्ति के साथ कर दी। नाबालिगा ने बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन उक्त लोगों ने इसकी एक न सुनी और इसकी जबरदस्ती शादी करवा दी। पीडि़ता शादी के बाद अब किसी तरह महिला पुलिस थाना पहुंची और अपना दुखड़ा पुलिस के सामने रखा। पुलिस ने नाबालिगा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसकी बहन, जीजा व एक अन्य व्यक्ति पर चिल्ड्रन मैरिज प्रोविशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर जांच जारी है।

Tags

Next Story