Snowfall in Kinnaur: बर्फ में दबे तीन ट्रैकर के शव बरामद, दो अभी भी लापता

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur District) के बुरन पास में बर्फ में फंसे तीन ट्रैकर के शव बरामद हुए हैं। बता दें कि बुरन पास 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आईटीबीपी (ITBP) की 17वीं बटालियन के जवानों के लिए माइनस डिग्री तापमान (Temperature) में इस अभियान को अंजाम देना चुनौती से कम नहीं था। तीनों शवों को बर्फ के अंदर से निकालना काफी कठीन था।
बता दें कि बीते शनिवार को रोहडू़-जांगलिक से किन्नौर जिले की सांगला वैली के लिए निकले 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया था। क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण शवों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुरन पास में भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को रेस्क्यू दल चोटी तक नहीं जा पाया और 28 लोगों का यह रेस्क्यू दल बेस कैंप लौट आया। इससे पहले मंगलवार को भी बर्फीली हवाओं और बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था।
बता दें किन्नौर में पिछले कई दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। किन्नौर के डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि 13 ट्रैकर्स महाराष्ट्र और गोवा से थे। आईटीबीपी की टीमों ने शवों को बरामद कर लिया है। डीसी ने कहा कि 13 ट्रैकर्स के अलावा, 11 पोर्टर और अन्य लोग भी दल में शामिल थे।
वहीं किन्नौर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि बुरन पास में पांच फीट ताजा बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी के हर्षिल से किन्नौर जिले के छितकुल के लम्खागा पास की ट्रैकिंग पर निकले दो ट्रैकर अभी भी लापता हैं। मौसम खराब होने के कारण कारण सेना के हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाए। मौसम साफ रहा तो फिर से लापता ट्रैकर की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। बता दें कि हर्षिल से किन्नौर जिले के छितकुल के लिए ११ लोगों का एक दल ट्रैकिंग के लिए निकला था। इनमें से सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो इलाज के दौरान ठीक हो गए थे। वहीं दो ट्रैकर का अभी कही पता नहीं चल सका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS