MLA ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, चालान कटने पर डीजीपी को दिखाए तेवर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले (Solan District) के दाड़लाघाट में पुलिस चैकिंग के दौरान भाजपा विधायक बिक्रम सिंह जरियाल की गाड़ी का चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि विधायक के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। इस पर पुलिस (Police) ने उनका चालान काट दिया। मामला सोलन (Solan) जिले से है।
आपको बता दें कि बुधवार शाम को दाड़लाघाट पुलिस (Dadlaghat Police) की टीम हाईवे पर रूटीन चेकिंग का कार्य कर रही थी। इस दौरान विधायक बिक्रम जरियाल की गाड़ी वहां से गुजरी तो देखा कि चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। लिहाजा, हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने गाड़ी को रोक कर बिना सीट बेल्ट का ई-चालान (E-Challan) काट दिया।
यह सब देखकर विधायक जी नाराज हो गए। गाड़ी पर विधानसभा का स्टीकर लगे होने के बावजूद चालान करने पर विधायक (MLA) नाराज हो गए और रसीद मांगने लगे। ट्रैफिक जाम न लगे, इसलिए होमगार्ड के जवान ने सड़क में खड़ी विधायक की गाड़ी को थोड़ा साइड में लगाने को कहा तो विधायक उस पर भड़क गए और गाड़ी को हटाने से मना कर दिया।
विधायक ने डीजीपी को लगाय फोन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक ने डीजीपी को फोन करके सारे मामले की जानकरी दी। थोड़ी ही देर में डीएसपी दाड़लाघाट मौके पर पहुंचे और विधायक को चालान की रसीद दी और मामला शांत करवाया गया। जिसके बाद विधायक जी वहां से गाड़ी लेकर चले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS