औट टनल में पंजाब रोडवेज और ट्रक की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, 13 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी-कुल्लू एनएच (Mandi-Kullu NH) पर औट टनल के अंदर हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा गुरूवार देर शाम हुआ। जानकारों की में तो पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस मनाली जारी थी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक और सब की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे (Road accident) में बस ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं 13 यात्रियों को चोटें आईं हैं। घायलों को नगवाईं अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार देर शाम बस और एक ट्रक में टनल के अंदर जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई है। जबकि बस के अंदर बैठी सवारियों में से 13 लोग घायल हो गए। हादसे की चपेट में एक कार भी आई है। हादसे के बाद टनल के अंदर लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस मनाली जा रही थी, जबकि औट की तरफ से बिहार का ट्रक आ रहा था। इसी बीच टनल के बीच में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही लग रही है। वहीं एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हादसे की स्थति साफ हो पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS