सुजानपुर में होली महोत्सव: पुरानी परंपरा को निभाने के लिए की गई पूजा-अर्चना

सुजानपुर में होली महोत्सव: पुरानी परंपरा को निभाने के लिए की गई पूजा-अर्चना
X
Sujanpur Holi 2021: हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर (Sujanpur) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय होली महोत्सव को जिला प्रशासन (District Administration) ने राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद पूरी तरह बंद कर दिया था।

Sujanpur Holi 2021: हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर (Sujanpur) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय होली महोत्सव को जिला प्रशासन (District Administration) ने राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद पूरी तरह बंद कर दिया था लेकिन पुरानी परंपरा को निभाते हुए शुक्रवार को विधिवत मुरली मनोहर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना (Worship and all) करते हुए इस मेले का आगाज किया गया।

उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता वर्णिक ने विशेष रुप से सुजानपुर में पहुंचकर मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित होली मेले के शुभारंभ को लेकर रखी विशेष पूजा में भाग लिया और रस्मों को निभाते हुए मेले की विशेष आरती में भाग लिया इससे पहले यहां पहुंची उपायुक्त हमीरपुर का सुजानपुर उप उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा खंड विकास अधिकारी एवं सहायक आयुक्त स्वाति डोगरा नगर परिषद अध्यक्ष बीना धीमान उपाध्यक्ष पवन कुमार के साथ साथ पार्षदों ने स्वागत किया उपायुक्त अपने निर्धारित समय 6:00 बजे पहुंची और सीधे ही

मुरली मनोहर मंदिर में प्रवेश करते हुए तमाम रस्मो को निभाया अपने संदेश में उपायुक्त ने लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर एवं कोविड-19 की गाइडलाइन के अंतर्गत तमाम कारवाही करवाई जा रही है लोग सुरक्षित रहे इसका जिला प्रशासन पूरी तरह ख्याल रख रहा है जो भी नियम निर्धारित किए गए हैं उनकी पालना करें रंगो के इस महापर्व को सादगी के साथ मनाएं खुद भी सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें।

Tags

Next Story