Sunday Special: गर्मियों की छुट्टियों में मनाली घूमने जा रहे हैं तो इन जगहों पर जाना ना भूलें, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Sunday Special: गर्मियों की छुट्टियों में मनाली घूमने जा रहे हैं तो इन जगहों पर जाना ना भूलें, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
X
Sunday Special: अगर आप गर्मियों (Summer) की छुट्टियां बिताने के लिए पर्यटन नगरी मनाली (Tourist City Manali) जा रहे हैं तो मनाली इन खूबसूरत जगहों पर जाना ना भूलें। वैसे आपको बता दें कि मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता (Beauty) के लिए काफी ज्यादा मशहूर है।

Sunday Special: अगर आप गर्मियों (Summer) की छुट्टियां बिताने के लिए पर्यटन नगरी मनाली (Tourist City Manali) जा रहे हैं तो मनाली इन खूबसूरत जगहों पर जाना ना भूलें। वैसे आपको बता दें कि मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता (Beauty) के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। चलिए आपको मनाली (Manali) की कुछ ऐसी खूबसूरत और दिल जीतने वाली जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप जरूर जाना चाहेंगे। जो लोग घूमने का शौक रखते हैं, अगर उनसे पूछा जाए कि वे किन जगहों पर जाना पसंद करते हैं? तो ज्यादातर लोग पहाड़ों को लेकर हामी भरते हुए नजर आ सकते हैं।


दरअसल, पहाड़ों पर जाने के बाद वहां का वातावरण, वहां के अद्भुत नजारे, शहरों से दूर की शांति, झील-झरने हर किसी का मन मोह लेते हैं। ऐसे में लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं, क्योंकि वहां पर कुछ चीजें उनके दिल को सुकून देती हैं वो शायद ही कहीं और मिल पाए। हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की तरफ रूख करते हैं। ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली जा सकते हैं।


मनाली की सोलांग वैली

पहाड़ों में घूमने के शौकिन लोगों के लिए सोलांग वैली जाकर आपका दिल खुश होना तो तय है। सर्दियों में हर साल यहां विंटर फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता है। यहां आप पैराग्लाइडिंग के अलावा घुड़सवारी भी कर सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यहां आपको प्रकृति के कई अद्भुत नजारे देखने को मिल जाएंगे। मनाली से सोलांग वैली की दूरी लगभग 12 किमी के आसपास है, जिसे आप लगभग आधे घंटे से भी कम समय में तय कर सकते हैं।


ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क

आपको बता दें कि कुल्लू के प्रमुख आकर्षणों में से एक है ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क। ये पार्क 50 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां आपको कई तरह की वनस्पतियां और कई तरह के पक्षी देखने को मिल जाएंगे। यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है, और यहां जाकर आप प्रकृति को और भी करीब से देख सकते हैं।


जोगिनी वाटर फॉल्स

जोगिनी वाटर फॉल्स एक नेचुरल वॉटर फॉल्स है। यहां का पानी काफी ठंडा है और इस जगह पर आप खूब मस्ती कर सकते हैं। यहां नीचे से भी आप चारों तरफ से लगे हुए पहाड़ों और वादियों के कई खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं। मनाली पहुंचने वाले पर्यटक यहां जाना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी यहां का रूख कर सकते हैं।


रोहतांग पास में छिपी है पहाड़ों और ग्लेशियर की खूबसूरती

अगर आप मनाली जा रहे हैं, तो मनाली से आगे लगभग 50 किलोमीटर का सफर और तय करके रोहतांग पास जा सकते हैं। ये जगह समुद्र तल से 4111 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो कि हर किसी का दिल जीतती है। यहां से पहाड़ों और ग्लेशियर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा आप यहां माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर भी कर सकते हैं।

Tags

Next Story