Sunday Special: ये हैं मनाली के बेस्ट पर्यटक स्थल, दोस्तों के साथ बना सकते हैं घूमने का प्लान

Sunday Special: अगर आप मनाली (Manali) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्थानों पर जाना ना भूलें। आपको बता दें कि मनाली ट्रैकिंग (Tracking) एक एडवेंचर एक्टिविटी प्लेस है। यहां पर कई ट्रैकिंग पॉइंट (Tracking Point) ऐसे हैं, जो सेब के बगीचे, पवित्र झीलों और छोटी बस्तियों से होकर गुजरते हैं। यहां के मनाली-हमप्ता दर्रा, पीन पार्वती दर्रा, सार दर्रा और चंद्रकनी दर्रा ट्रैकिंग के लिए काफी प्रसिद्ध (Famous Tracking Place) जगह हैं। ट्रैकिंग करने के बाद जब पर्यटक पहाड़ पर पहुंचते हैं, तो मनाली का बेहद खूबसूरत नजारा उनकी सारी थकान को दूर कर देता है। जो लोग एक बार यहां आ जाते हे वो फिर यहां बार-बार आना चाहते हैं।
ब्यास कुंड ट्रैक की खूबसूरती में खो जाते हैं लोग
आपको बता दें कि मनाली में एक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध होने के अलावा, मनाली में सबसे खूबसूरत ट्रैक्स भी पाए जाते है, जिनमें से एक है ब्यास कुंड ट्रैक। वीकेंड के लिए यह ट्रैक परफेक्ट है जो आपको शहर के जीवन से दूर, शांत वातावरण में लाकर खड़ा कर देता है। ट्रैकिंग के दौरान आप पीर पिंजल पहाड़ के साथ-साथ ब्यास नदी की खूबसूरती का मजा भी ले सकते हैं। साथ ही यहां ढुंडी और बकारथच के शानदार घास के मैदान भी हैं, जो हाईकिंग के दौरान बेहद सुंदर लगते हैं। आप यहां कि खूबसूरती में खो जाएंगे।
4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है चंद्रताल बरलाचा ट्रेक
वहीं मनाली में ही स्थित चंद्रताल बारालाचा 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यह हिमालय क्षेत्र में सबसे ऊंचाई वाली झीलों में से एक है। स्पीति घाटी के समुद्र पठार पर स्थित, झील के पानी पर चकमता सूर्यास्त का दृश्य बेहद खूबसूरत लगता है। 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, चंद्रताल हिमालयी क्षेत्र की सबसे ऊंचाई वाली झीलों में से एक है। ट्रैक का दूसरा भाग, बारालाचा समुद्र तल से 4,890 मीटर की ऊंचाई पर लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है। लगभग हर नुक्कड़ और कोने पर सुंदरता का नजारा पेश करते हुए चंद्रताल बरलाचा ट्रैक हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय ट्रैक में से है, जो ट्रेकर्स, फोटोग्राफर और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग साबित होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS