Himachal: शिमला में आया धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला, पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शांत वादियों से भी अब माहौल बिगाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां धर्म परिवर्तन से संबंधित केस सामने आने शुरू हो गए हैं। पूर्व में कुल्लू जिले में ऐसा मामला सामने आया था। वहीं अब शिमला (Shimla) जिले से धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रयास (attempts to convert) किए जाने का मामला समाने आया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया व पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला जिले के रामपुर थाना में तीन लोगों के विरूद्ध धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास में केस दर्ज किया गया है। लालसा गांव के रहने वाले कार्तिक स्वामी ने पुलिस को लिखित आदेवन देकर बताया कि वो बीते 28 सितंबर देर शाम में अपने साथियों डिंपल, ईश्वर कांत, अनुपम व ब्रह्मानंद के साथ लालसा गांव पहुंचे थे। उसी दौरान लालसा गांव में एक वैन कार आकर रुकी, जो यूपी नंबर की थी। इस वैन के अंदर से तीन शख्स नीचे उतरे। तुरंत ये लोग वहां उपस्थित व्यक्तियों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रेरित करने लगे। साथ ही इन लोगों ने उसके एवज में डोनेशन देने की बात भी कही।
मामले की शिकायत रामपुर थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस केस की गहनता से जांच-पड़ताल की। वहीं पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को रामपुर अदालत में पेश किया जाएगा। गिफ्त में आए तीन आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश व दो स्थानीय हैं। आप को बता दें बीते दिनों में कुल्लू में एक पत्नी ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप जड़ा था। पति ने पूर्व में ही धर्मपरिवर्तन कर चुका था। बाद में पति द्वारा पत्नी पर भी दवाब बनाया जा रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS