किन्नौर में पहाड़ी दरकने से तिब्बत एनएच बंद, दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लंबी लाइन

किन्नौर में पहाड़ी दरकने से तिब्बत एनएच बंद, दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लंबी लाइन
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले दिनों हुई बर्फबारी व बारिश (Rain) के बाद पावरी से पूह की ओर हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग एनएच-5 के बार-बार अवरुद्ध होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले दिनों हुई बर्फबारी व बारिश (Rain) के बाद पावरी से पूह की ओर हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग एनएच-5 के बार-बार अवरुद्ध होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पहाड़ी से चट्टानों के खिसकने से इस सड़क मार्ग पर सफर करना जान जोखिम भरा बना हुआ है।

वहीं आज एक बार फिर इस सड़क पर काशंग नाला के समीप भारी चट्टान सड़क पर आ गिरी, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इसके दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि सीमा सड़क संगठन ने मार्ग की बहाली के लिए मशीन लगाई है, लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर चट्टानें गिरने से मार्ग बहाली में भी मुश्किल हो रही है।

Tags

Next Story