लाहौल-स्पीति में पर्यटकों ने लिया बर्फबारी का आनंद, कई इलाकों में जमकर बरसे बदरा

लाहौल-स्पीति में पर्यटकों ने लिया बर्फबारी का आनंद, कई इलाकों में जमकर बरसे बदरा
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिले के कोकसर क्षेत्र में पर्यटकों बर्फबारी (Snowfall) का जमकर आनंद लिया। बता दें कि लाहौल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिले के कोकसर क्षेत्र में पर्यटकों बर्फबारी (Snowfall) का जमकर आनंद लिया। बता दें कि लाहौल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। इसके साथ ही घाटी के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। घाटी की ऊंची चोटियां बारालाचा ला , कुन्जंग जोत और रोहतांग दर्रे में भी जबरदस्त हिमपात हो रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने 23 व 24 अक्टूबर को बर्फवारी की संभावना जताई थी, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पहले ही यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर दी है।

बारिश-तूफान के बाद कूल हुआ मौसम

प्रदेश में आज भारी बारिश से अचानक मौसम बदल गया है। नगरोटा सूरियां सहित आसपास के क्षेत्रों में देर शाम को भारी तूफान भी आया। इससे कुछ जगहों पर नुकसान भी हुआ है। रविवार को भी लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम ठंडा होने से लोगों ने गर्म कपड़े पहन लिए हैं। रविवार को छुट्टी और करवाचौथ का व्रत होने के कारण सभी लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। सड़कों पर भी इक्का-दुक्का वाहन ही चल रहे थे। रविवार होने के कारण अधिकतर दुकानें भी बंद हैं।

ऊना में भी जमकर बरसे मेघा

ऊना क्षेत्र में भारी बारिश ने गांव धमांधरी में खूब कहर बरपाया है। यहां गांव का नृसिंह मंदिर क्षेत्र में बारिश का पानी भर गया है। करीब तीन से चार फुट तक गहरे पानी से मंदिर खतरे की जद में आ गया। भारी बारिश से सिंचाई विभाग का नलकूप एरिया भी तालाब में तबदील हो गया है। पंचायत प्रधान सुनीता कुमारी ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। फायर ब्रिगेड ऊना की टीम ने मौका पर पहुँच कर पानी को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story