सैलानियों को हिमाचल घूमना पड़ेगा महंगा, रहने खाने के दामों में इजाफा

सैलानियों को हिमाचल घूमना पड़ेगा महंगा, रहने खाने के दामों में इजाफा
X
हिमाचल प्रदेश में सैलानियों को घूमने और खाने के लिए जेब अधिक ढीली करनी होगी। 15 अप्रैल से हिमाचल में रहने और खाने के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे। होटलों मे जनरल कैटागिरी के रुमों के किराये में 300 और डीलक्स के लिए 400 रुपये तक का इजाफा किया गया है। Himachal Pradesh Tourism Development Corporation के होटलों के जरनल रुमों के लिए 2000 से 2300 रुपये और डीलक्स 2500 से बढ़कर 2900 रुपये चुकाने होंगे। साथ ही बुकिंग पर जीएसटी अलग से देनी होगी। वहीं, खाना खाने के दाम में भी 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की खूबसुरत वादियां, हरियाली और शांत बहती नदियां देसी—विदेशी सैलानियों को अपनी तरफ खींचती है। यहां पर्यटक स्थल के साथ ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और वॉटर स्पोर्ट्स आदि का लुुफ्त उठाने के लिए भी लोग पहुंचते हैं। हैरिटेज, एडवेंचर के साथ—साथ स्पिरिचुअल (spiritual) टूरिज्म के लिए भी लोग रुख करते हैं। लेकिन इस बार आप हिमाचल में गर्मियों की छूट्टी का आनंद उठाने जा रहे है तो खबर आपके लिए हैं। 15 अप्रैल से हिमाचल जाने वाले पर्यटकों को अब जेब अधिक ढीली करनी होगी।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) के होटलों में ठहरना और खाना 15 अप्रैल से महंगा हो जाएगा। होटलों मे जनरल रुमों के किराये में 300 और डीलक्स के लिए 400 रुपये तक का इजाफा किया गया है। Himachal Pradesh Tourism Development Corporation के होटलों के जरनल रुमों के लिए 2000 से 2300 रुपये और डीलक्स 2500 से बढ़कर 2900 रुपये चुकाने होंगे। साथ ही बुकिंग पर जीएसटी अलग से देनी होगी। वहीं, खाना खाने के दाम में भी 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

एचपीटीडीसी के उपमहाप्रबंधक अनिल तानेजा के मुताबिक, 15 अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। दरअसल, पेट्रोल व डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। साथ ही खाद्य तेल, गैस सिलिंडर आदि के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से होटल संचालक खाद्य वस्तुओं के दाम 15 से 20 फीसदी तक बढ़ा चुके हैं। बता दें कि गमी के चलते बड़ी संख्या में यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्य के लोग हिमाचल का रुख करते है। इसके अलावा विदेशी सैलानियों को भी तांता लगता है। ऐसे में सैलानियों की जेब पर महंगाई की वजह से अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Tags

Next Story