हिमाचल में गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की गई जान

हिमाचल में गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की गई जान
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की सड़कों पर हादसे (Accident) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोलन (Solan) में आज सुबह हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसा कसौली (Kasauli) के नजदीक हुआ है यहां पर एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक (Driver) की मौत (Death) हो गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की सड़कों पर हादसे (Accident) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोलन (Solan) में आज सुबह हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसा कसौली (Kasauli) के नजदीक हुआ है यहां पर एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक (Driver) की मौत (Death) हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवाया दिया है।

जानकारी के अनुसार कसौली से परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर त्रिशूल महादेव मंदिर के नजदीक एक ट्रक करीब 300 फीट गहरी खाई में ट्रक गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे सुबह हुआ था, जिसका पता आठ बजे के करीब लगा। ट्रक कसौली के एक ठेकेदार का बताया जा रहा है और उनसे कसौली का ही चालक चला रहा था ।पुलिस के अनुसार उन्हें आज सुबह करीब पौने आठ बजे ट्रक गिरने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परवाणू भेज दिया है। मामले की छानबीन कर रही है।

ऊना में भी हुआ हादसा

ऊना जिले के मोबाइल क्रेन (Mobile Crane) की टक्कर से बाइक चालक की मौत (Bike Rider Died) हो गई। मृतक रवि कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी जलग्रां टब्बा का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अज्ञात मोबाइल क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रवि कुमार शनिवार देर रात्रि बहडाला से गुजर रहा था कि इसी दौरान एक मोबाइल क्रेन ने टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया।

Tags

Next Story