भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन में दबीं दो कार, राहत बचाव कार्य जारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते डिंबर पंचायत के भनोग के समीप हुए भारी भूस्खलन (Landslide) से आए मलबे के बीच तीन वाहन बुरी तरह धंस गए। वाहनों को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। अचानक पहाड़ी से आए मलबे के चलते भनोग के पास सड़क पर खड़ीं दो कारें एवं एक पिकअप चपेट में आ गई। इससे वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बाद में वाहनों को जेसीबी मशीन के मदद से निकाला गया।
बता दें कि शुक्रवार को उपमंडल राजगढ़ के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। जंगलों में हुए अग्निकांड से ढीली पड़ी मिट्टी अब बारिश के साथ बह रही है। शुक्रवार को भी बारिश के बीच भारी मलबा और मिट्टी बहने से तीन गाड़ियां आधे तक धंस गईं। इसके साथ-साथ ग्रामीणों की ओर से बनाए गए बड़े जोहड़ में भी मलबा भर गया। विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत डिंबर में शुक्रवार बाद दोपहर हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, टमाटर और फ्रांसबीन आदि फसलें तबाह हो गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व पंचायत प्रधान कप्तान सिंह और चंद्रमणी ठाकुर व सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे डिंबर, नानू, बगोड़िया और भनोग आदि क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं की तैयार फसल नष्ट हो गई। जबकि, टमाटर, शिमला मिर्च और फ्रांसबीन की फसलों को भी बहुत नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार से किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS