हिमाचल में ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत, अब तक सामने आए 11 मामले

हिमाचल में ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत, अब तक सामने आए 11 मामले
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) से दो और महिला मरीजों (Patient) की मौत हुई है। कांगड़ा के टांडा अस्पताल में दो मरीजों ने दम तोड़ा है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) से दो और महिला मरीजों (Patient) की मौत हुई है। कांगड़ा के टांडा अस्पताल में दो मरीजों ने दम तोड़ा है। इससे पहले, दो मरीज आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में भी दम तोड़ चुके हैं।

वहीं कांगड़ा जिले (Kangra District) में ब्लैक फंगस के कुल छह मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो मरीजों की मौत हो गई है। चार का टांडा मेडिकल कॉलेज के कोविड (Covid) वार्ड में उपचार चल रहा है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है और इस समय उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।

प्रदेश में 28 मई को आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान हमीरपुर और सोलन के कसौली क्षेत्र के मरीज की मौत हुई थी। दोनों मरीजों को डाइबिटीज कीटोसिडोसिस और ब्लैक फ़ंगस ब्रेन तक पहुँच गया था। 39 साल का हमीरपुर का मरीज 27 मई को ही शिमला रेफर किया गया था। वहीं, सोलन के कसौली का रहने वाला मरीज (49 साल) 22 मई को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती हुआ था। बाद में दोनों की मौत हो गई थी। अब तक 11 मामले आए हैं।

वहीं ब्लैक फंगस के प्रदेश में अब तक कुल 11 मामले अब तक सामने आए हैं। जिनमें 5 आईजीएमसी शिमला और छह टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में रिपोर्ट हुए थे। इन 11 मरीजों में से 4 की मौत हो गई चुकी है। बाकी मरीज उपचाराधीन हैं। दोनों अस्पतालों में दो-दो मौतें हुई हैं।

Tags

Next Story