फेसबुक पर हुई दोस्ती, दो युवकों ने दिल्ली में जाकर रचा ली शादी और अब खड़ा हो गया बवाल

फेसबुक पर हुई दोस्ती, दो युवकों ने दिल्ली में जाकर रचा ली शादी और अब खड़ा हो गया बवाल
X
हिमाचल और उत्तराखंड के दो युवकों की करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई। कुछ ही दिनों यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। अब छह पहले दोनों ने एक—दूसरे के होकर दिल्ली एक मंदिर में शादी रचा ली।

हिमाचल (Himachal) और उत्तराखंड (Uttrakhand) के दो युवकों की करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती हुई। कुछ ही दिनों यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। अब छह पहले दोनों ने एक-दूसरे के होकर दिल्ली एक मंदिर में शादी रचा ली। चार दिन पहले जब उत्तराखंड का युवक ऊना(Una) रहने के लिए आया तो पूरा मामला खुल गया। राज खुलने पर हंगामा बढ़ा तो दोनों पुलिस की शरण में जा पहुंचे। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

हिमाचल के ऊना के एक युवक की दोस्ती फेसबुक पर उत्तराखंड के एक युवक से हुई थी। दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में परिजनों को जानकारी दिए बगैर शादी कर ली। बताया गया है कि दोनों ने करीब छह माह पहले गुपचुप तरीके से शादी की थी। उत्तराखंड का युवक कई बार पहले भी अपने दोस्त से मिलने के लिए हिमाचल आया था। बताया जाता है कि उसकी शक्ल युवती की तरह दिखती है। अब सोमवार को दोनों की शादी की बात सामने आने पर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा होते देख दोनों युवक पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि उत्तराखंड के युवक के परिजनों को बुलाया गया है। हिमाचल के रहने वाले युवक का एक छोटा भाई है। उसके अलावा कोई नहीं है। हालांकि, दोनों की समलैगिक शादी की बात सुनकर लोग हैरान है।

उत्तराखंड का युवक चार दिन पहले ऊना रहने के लिए आया तो उसके छोटे भाई को कुछ शक हो गया। मामला खुलने पर हंगामा भी हुआ। चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह का कहना है कि दोनों युवक साथ में रहने की जिद पर अड़े हुए हैं। साथ ही हिमाचल आए युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उन्हें बुलाया गया है। उसके परिजनों के आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

Tags

Next Story