Crime News: बद्दी में नशे में धुत्त सिक्योरिटी गार्ड ने पत्थर मार-मारकर ले ली साथी की जान, आरोपी दबोचा

Crime News: बद्दी में नशे में धुत्त सिक्योरिटी गार्ड ने पत्थर मार-मारकर ले ली साथी की जान, आरोपी दबोचा
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाणा गांव (Thana Village) में नशे में धुत्त सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) ने साथी सिक्योरिटी गार्ड को पत्थरों से पीट-पीटकर मौत (Death) के घाट उतार दिया।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाणा गांव (Thana Village) में नशे में धुत्त सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) ने साथी सिक्योरिटी गार्ड को पत्थरों से पीट-पीटकर मौत (Death) के घाट उतार दिया। वारदात रविवार सुबह ठाणा स्थित नैप्चून लाइफ साइंस कंपनी के पास घटी। दरअसल फार्मा कंपनी में नाइट शिफ्ट (Night shift) में तैनात सिक्योरिटी गार्ड शिव कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी यूपी ने सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी पर आए सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) करतार सिंह पुत्र बसंत सिंह निवासी चिल्लर (सोलन) के शराब पीकर आने की सूचना राजपूत सिक्योरिटी के मैनेजर सुभाष चंद को दी थी।

यही बात आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को नागवार गुजरी और नशे में धुत्त गार्ड ने शिकायतकर्ता को पहले तो सड़क पर पटका, फिर लातों से गर्दन पर वार किया और बाद में पत्थरों से पीट-पीटकर बेसुध कर दिया। वहीं शराबी (Drunker) सिक्योरिटी गार्ड का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसने खून से लथपथ साथी को उठाकर नाली में फेंक दिया। घायल गार्ड को उपचार के लिए ले जाने से पहले ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी मैनेजर सुभाष सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

डीएसपी बद्दी साहिल अरोड़ा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध करते हुए आरोपी को धर दबोचा।डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में करतार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शिव कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags

Next Story