Himachal News: ऊना के व्यापारियों ने की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप की मांग

कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कोरोबारियों की कोरोना सैंपलिंग (Corona sampling) का फैसला लिया था। जिसपर व्यापारियों ने आपत्ति जताई थी। अब ऊना जिले के व्यापारी मंडल ने मांग उठाई है कि व्यापारियों के लिए टीकाकरण (Vaccination) के विशेष कैंप( Special camp) लगाने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल ऊना शहरी इकाई के अध्यक्ष मोती लाल कपिला ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सैंपलिंग कोई स्थाई हल नहीं है। लेकिन अगर सरकार व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष कैंप (Special Camps for Vaccination) लगाती है तो सभी व्यापारी टीकाकरण भी करवा पाएंगे और कोरोना पर रोक भी लगेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन के निर्देशों के बाद ऊना शहर में दुकानदारों और व्यापारियों के कोविड (Covid-19) जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू है और पहले दिन हुए सभी 23 दुकानदारों के सैंपल आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच में नेगेटिव पाए गए है। सैंपलिंग को लेकर पहले ही प्रशासन और व्यापार मंडल में ठन गई थी लेकिन उसके बाद व्यापारियों ने स्वेच्छा से कोविड जांच करवानी शुरू कर दी थी। पहले दिन हुए दुकानदारों के सभी सैंपल नेगेटिव आने के बाद अब व्यापार मंडल ने सरकार से सैंपलिंग की बजाय व्यापारियों की कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) करने की मांग उठा दी है।
आपको बता दें कि व्यापार मंडल के शहरी इकाई अध्यक्ष मोती लाल कपिला ने कहा कि सैंपलिंग कोरोना (Sampling Corona) की रोकथाम का स्थाई हल नहीं है बल्कि अगर की वैक्सीनेशन की जाए तो व्यापारी कोरोना से बच सकते है और कोरोना के प्रसार पर भी रोक लगेगी। अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए बहुत भीड़ होती है ऐसे में दुकानदारों (Shopkeepers) का दुकानें छोड़ ज्यादा देर लाइनों में लगना संभव नहीं है इसलिए अगर सरकार दुकानदारों के लिए विशेष कैंप लगाती है तो सभी व्यापारी टीकाकरण करवा सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS