Crime News: कुनिहार में सगे मौसा ने भतीजी से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

Crime News: कुनिहार में सगे मौसा ने भतीजी से की छेड़छाड़, मामला दर्ज
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक व्यक्ति पर अपनी भतीजी के साथ छेड़खानी (Flirting) का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक युवती ने पुलिस (Police) को बयान दिया कि वह अपनी मौसी (Aunty) के पास रहती है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक व्यक्ति पर अपनी भतीजी के साथ छेड़खानी (Flirting) का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक युवती ने पुलिस (Police) को बयान दिया कि वह अपनी मौसी (Aunty) के पास रहती है। उसकी बुआ का फोन आया था कि उसके ताया की तबीयत खराब है। उसने इसकी सूचना अपने मौसा को बताई। उसका मौसा अपनी गाड़ी में उसे गांव ले आया। वहां पहुंचने पर उसकी मौसी का फोन आया कि उसकी तबीयत भी खराब है।

जब वह घर वापस जा रहे तो उसके मौसा ने कार में भजीजी से छेड़खानी करनी शुरू कर दी। बार-बार मना करने के बाद भी मौसा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवती के विरोध जताने व पुलिस को फोन की धमकी देने के बाद भी वह अश्लील हरकतें करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश शर्मा ने की है।

Tags

Next Story