पति बेवफा हुआ तो शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिस ने दी ऐसी धमकी की हर कोई रह गया हैरान

पति बेवफा हुआ तो शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिस ने दी ऐसी धमकी की हर कोई रह गया हैरान
X
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले (Solan District) से एक पति की बेवफाई का मामला सामने आया है। सोलन के न्यू नालागढ़ कॉलोनी में एक पत्नी ने पति (wife husband) पर किसी और महिला के साथ रहने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति और प्रेमिका आए दिन उसके साथ मारपीट (Beating) करते रहते हैं।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले (Solan District) से एक पति की बेवफाई का मामला सामने आया है। सोलन के न्यू नालागढ़ कॉलोनी में एक पत्नी ने पति (wife husband) पर किसी और महिला के साथ रहने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति और प्रेमिका आए दिन उसके साथ मारपीट (Beating) करते रहते हैं। इससे परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस (Police Complant) में दी है। पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत की गई तो उल्टा उसे ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस वाले भी पत्नी होने का भी सबूत मांग रहे हैं। महिला पुलिस थाना बद्दी से यह कहकर धमकाया गया कि अगर बार बार यहां पर शिकायत लेकर आओगी तो तुझे किसी अन्य झूठे केस में फसाकर अंदर कर दिया जाएगा। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं दिया गया तो वह अपने बच्चे के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति और प्रेमिका जबरन उसके साथ मारपीट करके उससे तलाक मांग रहे हैं, लेकिन पीड़ित महिला अपने पति को तलाक नहीं देना चाहती, क्योंकि उसके बच्चे अब बड़े हो चुके हैं। महिला का कहना है कि वह इस उम्र में अपने बच्चों को लेकर अब कहां जाएगी। पीड़िता ने पुलिस थाना नालागढ़ एसपी बद्दी डीएसपी नालागढ़ एसडीएम नालागढ़ एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं एसपी बद्दी मोहित चावला ने कार्रवाई की बात कही है।

पीड़िता की मानें तो उसकी शादी करीब 15 साल पहले राजकुमार नामक युवक से हुई थी। जब वह अपने पति के गांव मंगूवाल में रहते थे तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही वह न्यू नालागढ़ नामक कालोनी में रहने आए तो उसका पति एक अन्य महिला के संपर्क में आ गया। तब से ही उनके साथ उसका पति मारपीट और उसे शारीरिक मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगा। बार-बार पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से महिला परेशान है।

Tags

Next Story