युवक और युवती ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले (Kullu district) में ब्यास नदी में छलांग लगाकर लड़का और लड़की के सुसाइड (Suicide) करने का मामला सामने आया है। हांलाकि दोनों मामले अलग-अलग स्थान के हैं। सुसाइड के लिए लड़के ने भूतनाथ पुल (Bhootnath Bridge) तो लड़की ने रामशिला पुल (ramshila bridge) से छलांग लगाई है। पुलिस इस मामले की दो एंगल से जांच कर रही है। पुलिस (Kullu police) को शक है कि कहीं ये दोनों आपस में दोस्त तो नहीं थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब तक इनके शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। पुलिस ने शवों की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
लड़की ने यहां की आत्महत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले रोज युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की है। बता दें कि युवती मनाली के एक क्षेत्र की रहने वाली है और मौहल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। उसके परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। लड़की का सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवती ने रामशिला पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। लड़की की आत्महत्या की जानकारी के बाद घरवालों को रोरोकर बुराहाल है।
लड़के ने यहां किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बालाबेहड़ के एक युवक ने भूतनाथ पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने इन दोनों के शवों की बरामदगी के लिए सर्च ऑप्रेशन शुरू किया हुआ है। इस बात का भी पुलिस पता लगा रही है कि कहीं यह दोनों मामले आपस में जुड़े हुए तो नहीं है। एसपी गुरदेव शर्मा ने इन दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। युवक की पहचान मौके पर मिले आधार कार्ड और सामान से हुई है। 18 साल का शुभम बालाबहेर, ढालपुर का रहने वाला है। पुलिस को मौके से मोबाइल फोन, बैग और अन्य सामान बरामद हुआ है। युवक और युवती के शवों की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS