युवती को अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा, बीच सड़क पर चप्पल से हुई धुनाई

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una District) में एक लड़का को लड़की के पास अश्लील मैसेज (Porn message) भेजना भारी पर गया। युवती ने बताया कि आरोपी दुकानदार पिछले कुछ दिनों से मोबाइल फोन (Mobile phone) पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। यही नहीं युवक अकसर युवती को घेर लेता था तथा उससे अकेले में मिलने के लिए कहता था। अंत में युवती ने परेशान होकर आरोपी को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां पर अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी के साथ अन्य लोगों ने भी मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले को तूल पकड़ता देख वहां पर एक ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद मामला बढ़ता देख वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने मामले की जानकारी पुलिस चौकी ऊना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
क्या कहना है युवती का
बता दें कि माफी मांगने के बावजूद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई, जहां पर इस मामले की जांच चल रही है। युवती का कहना है कि दुकानदार काफी दिनों से मोबाइल पर परेशान कर रहा था। काफी बार समझाने के बाद भी जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। माफी मांगने के बावजूद पुलिस युवक को अपने साथ महिला थाना ले गई, जहां पर समझौता हुआ। युवती द्वारा इस संबंध में कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं सौंपी गई है लिहाजा युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS