J&K: अमित शाह की बैठक का असर- टारगेट हत्याओं के बीच 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लक्षित हत्याओं (targeted killings) में वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने श्रीनगर में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों के (177 Kashmiri Pandit teachers transfer) ट्रांसफर का आदेश दिया है। इन कश्मीर पंडित शिक्षकों का सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि लोगों को घाटी से बाहर नहीं निकाला जाएगा, लेकिन निश्चित रूप से सुरक्षित क्षेत्रों में उनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
बता दें कि विशेष रूप से कई कश्मीरी पंडित और सरकारी कर्मचारी लोगों पर हमले बढ़ने के कारण कर्मचारी सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर की मांग रह रहे थे। जब कई लोग टारगेट हमलों से बचने के लिए अपने परिवारों के साथ पलायन कर चुके हैं। कई लोग अपने-अपने वाहनों से गए, तो कुछ ने साइकिल से भी यात्रा की।
रिपोर्ट के अनुसार, मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के चदूरा इलाके में पिछले महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में आतंकियों ने राहुल भट की हत्या की थी। इसके बाद कश्मीरी पंडित सहम गए हैं। कश्मीर पंडित बड़े पैमाने पर पलायन की धमकी देते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भट की हत्या के बाद विभिन्न स्थानों पर लगभग छह हजार कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सरकार से कश्मीर घाटी के बाहर अपने ट्रांसफर की मांग की।
बता दें कि बीते गुरुवार को आतंकियों ने कश्मीर में एक बैंक कर्मचारी और एक ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया था। आतंकियों का बैंक मैनेजर आठवां था और मजदूर एक मई से कश्मीर में लक्षित हत्याओं का नौवां शिकार था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS