Amarnath Yatra: खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा पर रोक, जानें अब तक कितने श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन

Amarnath Yatra: खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा पर रोक, जानें अब तक कितने श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन
X
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम के चलते रोक दिया गया है। अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि पहलगाम (Pahalgam) और बालटाल (Baltal) में तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है और अगले आदेश तक पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Amarnath Yatra: बम-बम भोले के जयकारों से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को खराब मौसम (Weather) के चलते रोक दिया गया है। इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर की गई है। अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में बारिश के कारण शुक्रवार को बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) के दो रास्तों पर अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा सुबह अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई और किसी भी तीर्थयात्री (Pilgrims) को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि 3,200 से अधिक तीर्थयात्रियों को नुनवान पहलगाम आधार शिविर में और 4,000 तीर्थयात्रियों को बालटाल (Baltal) आधार शिविर में रोका गया है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 80,000 से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा, 300 से अधिक तीर्थयात्रियों, जो नकली परमिट ले जा रहे थे, को भी जम्मू में ऑन-द-स्पॉट काउंटरों पर नए रजिस्ट्रेशन के बाद परमिट दिया गया है।

बता दें कि इन तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा के लिए फर्जी पंजीकरण कागज देकर ट्रैवल एजेंसियों (Travel Agencies) द्वारा धोखा दिया गया था। इस सिलसिले में अब तक पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इस बीच, शुक्रवार को 7,010 तीर्थयात्रियों का 8वां जत्था 247 वाहनों के काफिले में बाघवती नगर आधार शिविर जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुआ है।

Also Read: Amarnath Yatra: बम-बम भोले के जयकारों के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

सुरक्षाबलों की तैनाती

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस, एसडीआरएफ, सेना, अर्धसैनिक बल, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, अन्य तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। 62 दिनों तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त 2023 तक खत्म होगी।

Tags

Next Story