J&K: आर्मी और पुलिस ने 2 आतंकियों के मददगारों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

J&K: आर्मी और पुलिस ने 2 आतंकियों के मददगारों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
X
बीती 11 जून को जम्मू कश्मीर में हंदवाड़ा पुलिस ने भी पाकिस्तान से चल रहे नार्को-टेरर रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने तीन आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आतंकियों के मददगारों के पास से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त किये थे।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में भारतीय सेना और राज्य पुलिस ने नार्को-टेरर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सेना के जवानों ने इनके कब्जे से 13.5 किलो ड्रग्स बरामद की है। इस ड्रग्स की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इसके अलावा इनके पास से दो पिस्टल ओर चार ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नार्को-टेरर रैकेट के माध्यम से आतंकियों को हथियार सप्लाई और आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी।

सेना आतंकियों के 3 मददगार पहले पकड़ चुकी है

बीती 11 जून को जम्मू कश्मीर में हंदवाड़ा पुलिस ने भी पाकिस्तान से चल रहे नार्को-टेरर रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने तीन आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आतंकियों के मददगारों के पास से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त किये थे।

साथ ही उनके पास से 21 किलो हेरोइन भी बरामद की थी। ये लोग पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां चलाने वाले रैकेट के संपर्क में थे। इस रैकेट के जरिए लश्कर के आतंकियों की आर्थिक मदद की जा रही थी।

Tags

Next Story