आईजीआई एयरपोर्ट पर महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में दो अधिकारी गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक बड़े अधिकारी और उसके सहकर्मी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न किया। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के किसी विभाग में सहायक के रूप में कार्यरत थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसी विभाग का अधिकारी और उसके साथ काम करने वाला सहकर्मी उसका कथित उत्पीड़न किया करते थे और उसे धमकी देते थे कि यदि उसने इसके खिलाफ किसी को बताया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने उनका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। पुलिस उपायुक्त राजीव राजन ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बताने वाले लुटेरे को दबोचा
दिल्ली में एक ऐसे शातिर लुटेरे को पुलिस ने दबोचा है, जो खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था। राह चलते लोगों से लूटपाट किया करता था। पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS