Bharat Jodo Yatra: राहुल का जम्मू-कश्मीर के लोगों से बड़ा वादा, कहा- राज्य का दर्जा बहाल कराने में लगा देंगे पूरा दम

Bharat Jodo Yatra: राहुल का जम्मू-कश्मीर के लोगों से बड़ा वादा, कहा- राज्य का दर्जा बहाल कराने में लगा देंगे पूरा दम
X
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय जम्मू-कश्मीर में है। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू के सतवारी में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय जम्मू-कश्मीर में है। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू के सतवारी में एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर राहुल ने एक बार फिर वादा करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराएंगे। उन्होंने कहा सबसे बड़ा मुद्दा आपका स्टेटहुड का मुद्दा है, उससे बड़ा कोई मुद्दा ही नहीं है। आपका हक़ इन्होंने छीन लिया।

कांग्रेस (Congress) पार्टी आपको पूरा समर्थन देगी। आपके राज्य का दर्ज़ा बहाल कराने में हम पूरा दम लगा देंगे। वहीं, उन्होंने यात्रा के दौरान गांधी ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि प्रशासन उनकी आवाज नहीं सुन रहा है। उन्होंने कहा, ''सारा काम बाहरी लोग चला रहे हैं और जम्मू-कश्मीर की जनता उन्हें बेबस बैठकर देखते है।''

गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि युवा इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बनना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा, पहले जगार पाने का एक तरीका था। वह रास्ता सेना का था। लेकिन बीजेपी की ओर से शुरू की गई 'अग्नीवीर' नाम की नई योजना ने अब इस पर भी रोक लगा दी है। वह रास्ता भी अब बंद कर दिया है।”

बता दें अगस्त 2019 में, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने अनुच्छेद 370 ( Article 370) को निरस्त कर दिया था, जिससे जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया मिला और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था।

Tags

Next Story