जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, डैम पर काम कर रहे 6 मजदूरों की मौत

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें डैम में काम करने वाले 6 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डैम पर काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही क्रूजर गाड़ी (cruiser car) के पलटने से यह घटना हुई है। इस घटना में 6 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 3 मजदूर बुरी तरीके से घायल हो गए। घायल मजदूरों (injured workers) को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दी हादसे की जानकारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ पुलिस (Kishtwar Police) ने बताया कि ये हादसा डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट (Dangduru Power Project) के पास हुआ है। जहां डांगदुरु पवार प्रोजेक्ट पर काम करने सभी मजदूर क्रुजर गाड़ी (Cruiser car) से जा ही रहे थे कि अचानक गाड़ी पलट गई, जिस कारण यह घटना हुई। हादसे में 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूरों को पुलिस (Police) की सहायता से अस्पताल (Hospital) ले जाया गय। वहीं सभी मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है।
बचाव अभियान के द्वारा लोगों की तलाश जारी
किश्तवाड़ पुलिस (Kishtwar Police) के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा बचाव अभियान (rescue operation) जारी है। पुलिस को अभी और कुछ लोगों के इस घटना में शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए पुलिस बचाव अभियान के तहत लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS