जम्मू-कश्मीर: BSF ने पाकिस्तान की साजिश का किया पर्दाफाश, कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली सुरंग

जम्मू-कश्मीर: BSF ने पाकिस्तान की साजिश का किया पर्दाफाश, कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली सुरंग
X
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार सुबह एक ऑपरेशन के दौरान बोबियान गांव में बीएसएफ के जवानों को आतंकवादियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए सीमा पार से बनाई गई सुरंग का पता चला था। बीएसएफ के वरिष्ठ और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करने के लिए नई-नई चालें चल रहा है। लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी एक सुरंग का पर्दाफाश किया है। बताया जा रही है कि आतंकी इस सुरंग के इस्तेमाल से घुसपैठ की फिराक में थे।

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार सुबह एक ऑपरेशन के दौरान बोबियान गांव में बीएसएफ के जवानों को आतंकवादियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए सीमा पार से बनाई गई सुरंग का पता चला था। बीएसएफ के वरिष्ठ और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों को बीते साल अगस्त के महीने में सांबा के नजदीक के गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी। बर्डर से करीब 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग से पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं। इन बोरियों में रेत भरा हुआ था। बता दें कि इससे पहले भी सीमा से सटे कई इलाकों में सुरंग मिल चुकी हैं।

Tags

Next Story