पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, बच्चों के टिफिन में रखकर भेजे गए मैग्नेटिक आईईडी को जवानों ने किया निष्क्रिय

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में इंटरनेशनल बॉर्डर (International Border) पर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) की गतिविधियां बढ़ गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF- बीएसएफ) के जवानों को बीती रात जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan Border) पर कुछ गुनगुनाती आवाज सुनाई दी। जिससे जवानों को संदेह हुआ कि ड्रोन उड़ रहा है। अखनूर इलाके में करीब 800 मीटर की ऊंचाई से गुनगुनाती आवाज सुनकर अलर्ट जवानों ने दो राउंड फायरिंग की।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ड्रोन की गतिविधियां को देखकर सुरक्षाकर्मियों को तत्काल तैनात किया गया और उन्होंने सामान्य इलाके में ड्रोन रोधी एसओपी का पालन किया। कनाचक के दयारान इलाके में रात करीब 11 बजे पुलिस ने ड्रोन गतिविधि को देखा और उस पर फिर से फायरिंग की। फायरिंग के कारण ड्रोन से जुड़े पेलोड नीचे गिर गए हालांकि, ड्रोन को नीचे गिराया जा सका।
The payload attached to the drone was brought down. The payload contained 3 magnetic IEDs packed inside the children's tiffin boxes with a timer set to different timings. The IED has been deactivated and diffused through a controlled explosion. A case has been registered. pic.twitter.com/Mdw9eSry82
— ANI (@ANI) June 7, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि पेलोड में टाइमर सेट के साथ टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए तीन मैग्नेटिक आईईडी थे। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर जगह ड्रोन का खतरा अधिक हो गया है। लेकिन सुरक्षा बल इस क्षेत्र में सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सतर्क रहते हैं।
आईईडी में सेट था टाइमर
पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के भीतर तीन मैग्नेटिक आईईडी पैक किए गए थे। आईईडी को अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था। हालांकि, आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। इस मामले के संबंध में एक केस दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS