मुफ्ती ने फिर जम्मू-कश्मीर की आवाम को भड़काया, बोलीं- हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं, यह जमीन हमारी

देश भर में अतिक्रमण के खिलाफ डिमोलिशन ड्राइव देखने को मिल रहा है। दिल्ली के महरौली में भी बीते कुछ दिनों से DDA की कार्रवाई देखी जा रही थी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में लगातार भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।
इसको लेकर मुफ्ती ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। मुफ्ती अक्सर अपने तीखे सवाल-जबाव के कारण चर्चाओं में रहती हैं। अपने इसी अंदाज के कारण वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने कहा मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहना चाहती हूं कि आप अपनी जमीन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लें। हमें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है, लेकिन मैं बता दूं कि हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं हैं, बल्कि यह हमारी अपनी जमीन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ शहर के मुख्य वाणिज्यिक इलाके लाल चौक सहित कश्मीर के कुछ हिस्सों के सभी मार्केट को बुधवार को बंद रखा गया है। वहीं, श्रीनगर के ज्यादातर हिस्सों में भी तमाम दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान के अलावा मुख्य शहर को बंद देखा गया। हालांकि इस बात कि पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है कि बंद का आह्वान किसने किया था। इसके बाद आज पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों को अपनी जमीन अपने कंट्रोल में लेने को कहा।
मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को कहना चाहती हूं कि अपनी ज़मीन का आप कंट्रोल अपने हाथ में ले लें।हमें अपनी ज़मीन की कस्टडी अपने हाथ में लेनी चाहिए,हमें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है,हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है बल्कि यह हमारी ज़मीन है: डिमोलिशन ड्राइव पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती pic.twitter.com/6j0EGezLlH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2023
मुफ्ती ने बीबीसी दफ्तर पर छापेमारी को लेकर की टिप्पणी
मुफ्ती ने भारत सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, सरकार BBC जैसी विश्वसनीय न्यूज एजेंसी पर छापा डलवाती है। इससे देश के बाहर क्या मैसेज जाता है, इस BBC की विश्वसनीयता की मिसाल दुनिया के गरीब से लेकर अमीर सभी लोग देते हैं। लेकिन, भारत में बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा इससे साफ पता चलता है कि जो सच बोलने की हिम्मत करता है, उसे सरकार द्वारा बेरहमी से परेशान किया जाता है। चाहे वह विपक्ष के नेता हों, मीडिया हों, कार्यकर्ता हों या फिर कोई अन्य। सभी को सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS