Earthquake : जम्मू कश्मीर में बीते 3 दिनों में चौथी बार आया भूकंप, 3.9 रही तीव्रता

Earthquake : जम्मू कश्मीर में बीते 3 दिनों में चौथी बार आया भूकंप, 3.9 रही तीव्रता
X
कोरोना संकट के बीच देश में लगातार कई राज्यों में भूकंप की खबरें सामने आ रही है।

कोरोना संकट के बीच देश में लगातार कई राज्यों में भूकंप की खबरें सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीते 3 दिनों में चौथी बार भूकंप के झटके आए और यहां पर 3.9 रिएक्टर स्केल तीव्रता रही।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के कटरा में मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मुख्य रूप से कटरा से 85 किलोमीटर पूर्व में रहा जाए।

उससे पहले आज सुबह मंगलवार को तजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई। किसी के भी हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई रिपोर्ट अब तक कहीं से नहीं मिली है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते 3 दिनों में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। उससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी पीते 2 महीने के अंदर 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इससे पहले अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार देश के कई कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जो एक बड़े खतरे की तरह सचेत कर रहे हैं।

Tags

Next Story