सोपोर में सुरक्षाबलों ने देर रात 3 आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी

सोपोर में सुरक्षाबलों ने देर रात 3 आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी
X
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जा रही है लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर में सोपोर जिले के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के एनकाउंटर जारी है। एक अधिकारी के मुताबिक,रेबन इलाके में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। तभी छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जा रही है लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

बता दें कि बीते महीने सोपोर के ही मॉडल टाउन में आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि इस हमले में। एक सीआरपीएफ के जवान की भी शहादत हो गयी थी। तभी से ही सोपोर के अलग-अलग इलाकों में लगातार सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।

जून में 51 आतंकी मारे गए

जून के महीने में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा 16 एनकाउंटर में कुल 51 आतंकी मारे गए हैं। पुलिस ने पिछले दिनों जम्मू के डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया था।

Tags

Next Story