J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी

J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी
X
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, कुलगाम के चिनगाम इलाके में मुठभेड़ हुई। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों की मौजूदगी पर पहुंचे दल पर फायरिंग शुरू कर दी गई।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ जिले के चिनगाम इलाके में हुई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। राज्य पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ को अंजाम दिया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि कुलगाम के चिंगाम इलाके में मुठभेड़ जारी है। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों की मौजूदगी पर पहुंचे दल पर फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। आने और जाने के रास्ते बंद कर दिया गया है।

Tags

Next Story