J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद और एक आतंकी ढेर

J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद और एक आतंकी ढेर
X
पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। जबकि, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से जवान घायल हो गया था। जिसके बाद जवान को तत्काल श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया। इसके अलावा, इस एनकाउंटर में एक और जवान के घायल सूचना मिली है। उसका इलाज चल रहा है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।


Tags

Next Story