Kupwara Encounter: कुपवाड़ा जिले में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, पांच आतंकी मारे

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों (Terrorists) और सेना के साथ ही पुलिस के संयुक्त दलों (Joint Operation) के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को विशेष इनपुट मिले थे। इसके बाद सुरक्षाबल व पुलिस के द्वारा मोर्चा संभाला गया और आंतकियों को चारो तरफ से घेर लिया गया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है।
इससे पहले भी हुई मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा ज़िले के मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों व पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान में अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस ऑपरेशन में बीते मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। इसके बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) की तरफ से बयान साझा कर कहा गया था कि इन दोनों की पहचान की जा रही है और इनके संगठन की भी जानकारी भी जुटाई जा रही है। साथ ही, यह भी कहा कि इनके पाकिस्तान के साथ लिंक क्या लिंक थे और भारत में आने का इनका क्या मकसद था, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
J&K | Encounter underway between terrorists and security personnel in Kupwara's Jumagand area. More details awaited: J&K Police
— ANI (@ANI) June 16, 2023
Also Read: LoC के पास तीन आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
इस महीने की शुरुआत में यानि कि 2 जून को भी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) को ढेर कर दिया गया था। एक रक्षा अधिकारी की तरफ से कहा गया था कि राजौरी के पास दसल गुजरान के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और सेना ने उनकी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया और उसके पास से तलाशी के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS