Jammu Kashmir: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के मरहामा बिजबेहरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक एक आतंकी मारा जा चुका है। 24 घंटे के अंदर अनंतनाग जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को भी अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर निसार डार और उसका एक साथी मारा गया था। इलाके में कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के मरहमा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022
(तस्वीरें समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/KbppsF4zt2
इसी कड़ी में आज सुरक्षाबलों का आतंकियों से आमना-सामना हो गया। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई है। अभी तक मुठभेड़ चल रही है। टीवी रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि अभी तक एक आतंकी की मौत हो चुकी है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही सेना के प्रवक्ता की ओर से इस बारे में अधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS