Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके में कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में, संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था।
अधिकारियो ने दी जानकारी
अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सैनिकों पर भी गोलीबारी की है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही, उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि तीन आतंकी घिरे हुए इलाके के अंदर हैं और भागने के सभी रास्तों को बंद करने के लिए ज्यादा मात्रा में सुरक्षाबल भेजा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अभियान कालाकोटे के ब्रोह और सूम जंगलों में शुरू किया गया और आतंकियों पर पर नजर रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#WATCH | A joint operation by the Indian Army and J&K Police was launched in the area of Kalakote after specific intelligence about the movement of some unidentified individuals was received by J&K Police.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IK3mk07sc2
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पंजाब जाने वाली एक गाड़ी से पुलिस ने इंटरनेशनल मार्केट में 300 करोड़ रुपये की लगभग 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की थी। पुलिस अधिकारी ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। जम्मू-श्रीनगर हाईवे के साथ बनिहाल क्षेत्र से इस साल की सबसे बड़ी नशीले पदार्थों की बरामदगी के बाद पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पहले बरामद नशीले पदार्थ को हेरोइन माना जा रहा था लेकिन जांच के बाद यह कोकीन निकला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS