J&K: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का ट्वीट, भारत-पाकिस्तान राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठ बातचीत की पहल करें

जम्मू कश्मीर की पार्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत-पाकिस्तान अपनी राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठें और बातचीत की पहल करें। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एलओसी के दोनों ओर बढ़ रही हताहतों की संख्या को देखना बेहद दुखद है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की यह टिप्पणी शुक्रवार को पाकिस्तान के द्वारा किए गये सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद दोनों देशों के बीच एलओसी रेखा पर हुई फायरिंग के बाद आई है। एलओसी पर हुई फायरिंग में दोनों तरफ के सैनिक हताहत हुए हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महबूबा का कहना है कि भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के बीच बॉर्डर पर संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति और कार्यान्वयन को बहाल करना अच्छी शुरुआत हो सकती है।
महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एलओसी के दोनों ओर हताहतों की बढ़ती संख्या को देखना दुखद है। भारत और पाकिस्तान नेतृत्व राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर बातचीत की पहल करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS