जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी के रैली स्थल से 12 किमी दूर विस्फोट, पुलिस मौके पर पहुंची

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की रैली के लिए कार्यक्रम स्थल से लगभग 12 किमी दूर एक खेत में विस्फोट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका (Blast) जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ है। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि यह धमाका आतंकवाद (Terrorism) से संबंधित नहीं लगता है। फिलहाल हर ऐंगल से जांच की जा रही है।
पीएम मोदी का आज जम्मू-कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे हैं। जानिए एजेंडे में क्या है....
* जम्मू संभाग के सांबा जिले की पाली पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।
* पीएम मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
* इसमें बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं।
मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। सांबा में पल्ली पंचायत के दौरे के एक दिन पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा टलेगा नहीं। इससे पहले बीते शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के 2 आत्मघाती हमलावरों से सेना के जवानों की मुठभेड़ हुई थी।
बीते शुक्रवार को ही कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गिराया था। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS