फारूक अब्दुल्ला बोले, चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में बहाल होगी धारा 370

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को एक बार फिर धारा 370 के बहाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि चीन के समर्थन से जम्मू कश्मीर में धारा 370 बहाल होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि कश्मीर के लोग खुद को भारतीय नहीं मानते हैं। लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि न ही कश्मीर खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं। इसके बदले वे चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा था कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे हैरानी होगी अगर उन्हें (सरकार) वहां कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाता है जो खुद को भारतीय बोले। आप जाइए और वहां किसी से भी बात कीजिए। वे खुद को ना तो भारतीय मानते हैं। और न ही वे खुद को पाकिस्तानी मानते हैं। मैं यह आपको स्पष्ट कर दूं। बीते साल 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जो किया वह ताबूत में आखिरी कील है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS