Jammu Kashmir Encounter: पुंछ में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, चार आतंकियों को मार गिराया

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों को मंगलवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुंछ के सिंधरा इलाके में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ कल रात करीब 11.30 बजे शुरू हुई और आज तड़के तक जारी रही। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरुआती मुठभेड़ को ध्यान मे रखते हुए इस पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही थी।
J&K | Four terrorists have been killed by the security forces in a joint operation in the Sindhara area of Poonch. The first engagement between security forces took place at around 11:30 pm yesterday after which drones were deployed along with other night surveillance equipment.…
— ANI (@ANI) July 18, 2023
संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के बलों, असम राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ-साथ अन्य बल भी शामिल थे। हालांकि, आतंकवादियों की पहचान की अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी आतंकियों के विदेशी होने की संभावना है। साथ ही, उनकी पहचान के बारे में पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
Also Read: Jammu-Kashmir: हंदवाड़ा में सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, दो IED बरामद
सोमवार को भी हुआ था एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सोमवार को सेना और पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे। नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों और सेना के बीच गोलीबारी भारी गोलीबारी हुई थी। इसके बाद अतिरिक्त बलों को भी भेजा गया था। पुलिस ने घुसपैठियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। पिछले हफ्ते भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था, जिसके बाद एक आतंकवादी मारा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS