जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की वजह सरकार, भारत जोड़ो यात्रा काफी महत्वपूर्ण- महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार इस मामले में अक्सर जनता से झूठ बोलती रहती है। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू के सिधरा इलाके में सुबह हुई मुठभेड़ से यह साफ हो गया है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकी है, लेकिन सरकार दावा करती है कि हमने कश्मीर से आतंकियों को खत्म कर दिया है।
'मुस्लिम बहुल राज्य होने के बाद भी भारत में हुए शामिल'
उन्होंने कहा कि यह देश के लिए निराशाजनक है कि आतंकवाद अब भी जम्मू क्षेत्र में फैला हुआ है। सरकार आतंकवाद को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए सरकार कोविड या आतंकवाद जैसे बहाने बना सकती है। वर्तमान स्थित को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा काफी जरूरी है। हमारा कर्तव्य है कि हम लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को इसके साथ खड़े हों। 1947 में जब भारत और पाकिस्तान में हिंदू और मुस्लिम मारे जा रहे थे तब कश्मीर ही एकमात्र ऐसी जगह थी, जहां पंडित, सिख, डोगरा कश्मीरियों द्वारा सुरक्षित थे।
पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि जब देश में धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने का प्रयास किया जाता है तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को इसका सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ता है। हम अकेले मुस्लिम बहुल राज्य होने के बाद भी भारत में शामिल हुए क्योंकि यह एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS