जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर और टीआरएफ के 2 आतंकियों को किया ढेर, दो पिस्तौल भी बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर शहर (Srinagar City) के जकुरा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ (Lashkar-e-Taiba and TRF) के सदस्य थे।
बताया जा रहा है कि ये आतंकी पुलिस हेड कांस्टेबल (Police Head Constable) की हत्या में शामिल थे। आईजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी अनंतनाग (Terrorist Anantnag) के हसनपोरा में हाल में हुई हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी (Ali Muhammad Ghani) की हत्या में शामिल था। तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हजम के रूप में हुई है। आईजीपी कश्मीर द्वारा ट्वीट की गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में आतंकवादियों और पुलिस कर्मियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ ( Lashkar-e-Taiba and TRF) के सदस्य थे।
पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हजम के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन तेजी से चल रहा है ताकि घाटी में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।
वही हाल ही में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अब तक 439 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में 541 आतंकवादी (Terrorists) घटनाएं दर्ज की गईं। गृह राज्य मंत्री ने कहा, "इन घटनाओं के दौरान किसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।" हालांकि निजी संपत्ति के लगभग 5.3 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS