Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल पर कार्रवाई जारी, 2023 में अब तक 31 आतंकियों का खात्मा

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने वाले आतंकियों की कमर भारतीय सेना तोड़ने में लगी है। इस साल अब तक सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में 31 आतंकी मारे जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। इन जॉइंट ऑपरेशन को सेना, पुलिस, एसएसबी, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने मिलकर जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया।
साल 2023 में कितने आतंकी मारे गए
साल 2023 में केंद्र शासित प्रदेश में कुल 31 आतंकियों का खात्मा किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और एसएसबी के संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं एक अलग अभियान में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। गौरतलब है कि 2022 में जम्मू-कश्मीर में कुल 187 आतंकियों को मार गिराया गया था। इनमें 130 स्थानीय आतंकी और 57 विदेशी आतंकी थे।
In the year 2023, a total of 31 terrorists have been killed in joint operations in Kashmir so far. One terrorist was killed in joint ops with J&K Police, Army & SSB, two terrorists killed in joint ops J&K Police, Army & BSF, five terrorists killed in joint ops J&K Police, Army &…
— ANI (@ANI) September 27, 2023
204 आतंकवादी पकड़े गए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से 26 सितंबर के बीच जम्मू-कश्मीर में कुल 204 आतंकी पकड़े गए हैं। पिछले महीने चार आतंकी मारे गए और 40 पकड़े गए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में 111 सक्रिय आतंकी हैं, जिनमें 40 स्थानीय आतंकवादी और 71 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं। अगर पिछले साल की तुलना करें तो वहां पर 137 सक्रिय आतंकी थे।
पाकिस्तान आतंकवाद की जननी
जम्मू-कश्मीर के पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जब पंजाब में अशांति थी, तो इसका असर जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों पर भी पड़ा। पंजाब में आतंकवाद ख़त्म हो गया, लेकिन कश्मीर में इसकी शुरुआत हो गई। दोनों जगह कॉमन फैक्टर आतंकवाद का जन्मदाता पाकिस्तान है और इस आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की एजेंसियां भी पूरी जिम्मेदार हैं। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि हम आंतकवाद के खात्मे के लिए कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS