J&K: पुलवामा के वानपोरा में IED बरामद, सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम

J&K: पुलवामा के वानपोरा में IED बरामद, सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को वानपोरा में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा (Pulwama) में वानपोरा के श्रृंगार रोड के किनारे से पांच किलो आईईडी (IED) बरामद किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को वानपोरा में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वानपोरा में नेवा-श्रीनगर रोड पर पुलवामा पुलिस, 50 आरआर और 183 बीएन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच किलो आईईडी बरामद किया। आईईडी को एक बर्तन में प्लांट किया गया था। बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है। इसी के साथ सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को टाल दिया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग में बीते बुधवार को 30 मिनट के अंदर हमला हुआ था। इस आतंकी हमले अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के विजवेहरा में आतंकियों ने एएसआई मोहम्मद अशरफ को गोली मार दी। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Tags

Next Story