Jammu-Kashmir: पुंछ सेक्टर में अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रहा है। यहां के पुंछ सेक्टर में 17 जुलाई की सुबह तड़के ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया है और अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। हालांकि, अभी तक इन घुसपैठियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Two infiltrators have been eliminated and a major infiltration bid foiled in a joint operation by Indian Army and J&K Police. During the night of 17 Jul 23 in Poonch Sector. Search operations are in Progress: Indian Army
— ANI (@ANI) July 17, 2023
सेना ने बयान जारी कर क्या बताया
भारतीय सेना की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया जो अभी भी जारी है। पुलिस ने घुसपैठियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया।
Also Read: Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
पिछले हफ्ते, सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद एक आतंकवादी मारा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सतर्क सैनिकों ने बीते सप्ताह नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया था। भारतीय सेना लगातार इन घुसपैठियों पर पैनी नजर बनाए हुए थी और जैसे ही वे बाड़ के नजदीक पहुंचे तो सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी।
एक आतंकवादी को नियंत्रण रेखा के पास ढेर हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए और उन्हें जंगल में छुपते हुए देखा गया था। उनके पास से एक एके 47 राइफल, 175 राउंड वाली तीन एके मैगजीन, एक 9 मिमी पिस्तौल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हथगोले, संचार उपकरण और बड़ी मात्रा में खाने-पीने का सामान और कपड़े बरामद किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS