Jammu and Kashmir : 83वें CRPF स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए अमित शाह, कहा- जवानों ने मुश्किल हालात में...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के 83वें स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम में भाग लिया। यह पहली बार है जब सीआरपीएफ (CRPF) राष्ट्रीय राजधानी के बाहर अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस सीआरपीएफ कार्यक्रम दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने सीआरपीएफ जवानों (CRPF jawans) को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने लंबे समय से भारत में लोगों को सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए काम किया है। सीआरपीएफ जवानों ने देश के मुश्किल हालात में लोगों को राहत की सांस दी है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और निष्पक्ष चुनाव एक लोकतांत्रिक देश की आत्मा है। जब भी देश में लोकसभा (LokSabha) या विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होते हैं, सीआरपीएफ देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बता दे इससे पहले अमित शाह ने शुक्रवार को आतंकवादी घटनाओं में मारे गए जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस के जवानों के परिजनों को नौकरी नियुक्ति पत्र सौंपा। शाह ने एक ट्वीट में कहा, "जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के लिए उनके समर्पण और वीरता पर पूरे देश को गर्व है।
आज जम्मू पहुँचकर आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए @JmuKmrPolice के बहादुर जवानों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे।
— Amit Shah (@AmitShah) March 18, 2022
जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के उनके समर्पण और वीरता पर पूरे देश को गर्व है।
मोदी सरकार J&K के सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के कल्याण हेतु कटीबद्ध है। pic.twitter.com/6piznELO3M
नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।" पिछले पांच महीनों में शाह की जम्मू की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह पांच दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
19 मार्च को सीआरपीएफ की हुई थी स्थापना
भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ( Sardar Vallabhbhai Patel) ने 1950 में संसद द्वारा सीआरपीएफ अधिनियम के अधिनियमन के बाद सीआरपीएफ को रंग प्रदान करने के बाद 19 मार्च को सीआरपीएफ (CRPF) स्थापना दिवस आयोजित किया है। सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में हुई थी और तब इसे क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (Crown Representative Police) के रूप में जाना जाता था।
सीआरपीएफ को 1939 में इसी दिन क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था। स्वतंत्रता के तुरंत बाद इसे एक नया जीवन दिया गया था जब इसका नाम बदलकर 28 दिसंबर 1949 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस के रूप में बदल दिया गया था और आंतरिक सुरक्षा को सुरक्षित करने के लिए इसे अनिवार्य किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS