J&K: राजौरी में दर्दनाक कार हादसा, 4 की मौत और 5 घायल

J&K: राजौरी में दर्दनाक कार हादसा, 4 की मौत और 5 घायल
X
राजौरी के थानामंडी इलाके में बुधवार के सुबह एक कार दुर्घटना की शिकार हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) के थानामंडी इलाके में बुधवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक मृतक की पहचान मोहम्मद यूनिस के रूप में हुई, जिसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसा राजौरी के थानामंडी इलाके में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद हुसैन बजार ने बताया कि राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि घटना में जान गंवाने वाले सभी भंगाई निवासी थे। मृतकों की पहचान शमीम अख्तर (55) पत्नी मुनीर हुसैन, रूबीना कौसर (35) पत्नी परवेज अहमद, जरीना बेगम (38) पत्नी मुहम्मद आजम और मुहम्मद यूनिस (38) पुत्र मुहम्मद सादिक के रूप में हुई है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम ! 4 परफ्यूम IED के साथ लश्कर आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

Tags

Next Story