जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ खत्म, बीते 14 दिन में मारे गए इतने आतंकी

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ खत्म, बीते 14 दिन में मारे गए इतने आतंकी
X
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तड़के सुबह से चल रही मुठभेड़ खत्म हो चली है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तड़के सुबह से चल रही मुठभेड़ खत्म हो चली है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकवादी एक घर में रुके हुए हैं। जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया और आतंकवादियों को सर्च करने का अभियान शुरू किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीते 14 दिनों के अंदर सुरक्षाबलों ने 25 आतंकवादियों को मार गिराया है । वहीं दूसरी तरफ इस साल के जनवरी से लेकर 21 जून तक सुरक्षाबलों ने करीब 101 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।

Tags

Next Story